3 सितंबर 2022 करेंट अफेयर्स
(Daily Current Affairs)
1. महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए किस राज्य सरकार ने महिला निधि’ ऋण योजना शुरू की है ?
Ans. राजस्थान
• इस योजना के तहत महिलाओं को व्यवसाय की आवश्यकताओं के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाएगा, इस योजना के जरिए महिला स्वयं सहायता समूह को मजबूत बनाने, बैकों से ऋण दिलाने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम किया जाएगा इस योजना की मदद से कोई भी महिला 48 घंटे के अंदर 40 हजार तक का लोन ले सकती है, वहीं इससे ज्यादा कीमत का लोन लेने के लिए 15 दिन तक का इंतजार करना पड़ेगा
1) राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022' का आयोजन कहाँ किया जाएगा- राजस्थान
2) आदालती मामलों को तेजी से निपटाने के लिए 'भारत में पहली डिजिटल लोक अदालत' किस राज्य में शुरु की गई है- राजस्थान
3) शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी पहले 'परफार्मेंस ग्रेडिंग सूचकांक 2018-19 और 2019-20' में कौन सा राज्य शीर्ष स्थान पर रहा है- राजस्थान
4) राजस्थान के किस जिले से गर्भवती महिलाओं के लिए एक विशेष स्वास्थ्य देखभाल अभियान 'आंचल' शुरू किया गया है- करौली
5) किस राज्य के मुख्य मंत्री ने राजीव गांधी खेल पुरस्कार' और’ राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक पुरस्कार' प्रदान करने की घोषणा की है राजस्थान
2. 64वें रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2022' से किसे सम्मानित किया जाएगा?
Ans. उपर्युक्त सभी {A.सोथियारा छिम (कंबोडिया की मनोचिकित्सक) B. तदाशी हतोरी (जापान के नेत्र रोग विशेषज्ञ) C.बर्नाडेट मैड्रिड (फिलीपींस के बाल रोग विशेषज्ञ) D.गैरी बेनचेघि (फ्रांसी की पर्यावरण कार्यकर्ता)}
• रेमन मैग्सेसे पुरस्कार को एशिया के नोबेल पुरस्कार के रूप में भी जाना जाता है, इस साल चार लोगों को एक साथ रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, पुरस्कार पाने वालों में तीन डॉक्टर और एक पर्यावरणविद शामिल है
• रेमन मैगसेसे पुरस्कार' एशिया के व्यक्तियों एवं संस्थाओं को उनके अपने क्षेत्र में विशेष रूप से उल्लेखनीय कार्य करने के लिये प्रदान किया जाता है
• रेमन मैगसेसे पुरस्कार फाउन्डेशन' द्वारा फ़िलीपीन्स के भूतपूर्व राष्ट्रपति रमन मैगसेसे की याद में दिया जाता है
3. किस भारतीय को 'स्टारबक्स' कॉफी कंपनी के नए CEO के रूप में नियुक्त किया गया है ?
Ans. लक्ष्मण नरसिम्हन
• लक्ष्मण नरसिम्हन स्टारबक्स कॉफी कंपनी के नए CEO बने है, इन्होंने हॉवर्ड शुल्त्स का स्थान लिया है
• स्टारबक्स- स्थापना- 30 मार्च, 1971 / मुख्यालय- वाशिंगटन (अमेरिका)
1) दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कम्पनी ‘वालमार्ट' के वर्तमान CEO-डॉग मैकमिलन
2) मैसेजिंग ऐप 'वाट्सऐप' के वर्तमान CEO - विल कैथर्ट
3) प्रौद्योगिकी कंपनी ‘माइक्रोसॉफ्ट' के वर्तमान CEO- सत्या नाडेला
4) बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी 'एप्पल' के वर्तमान CEO - टिम कुक
5) ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म ‘यूट्यूब’ की वर्तमान CEO- सुसान वोजसिकी
4. विश्व नारियल दिवस 2022 (World
Coconut Day 2022)' कब मनाया गया है ?
Ans. 2 सितंबर
• हर साल 2 सितम्बर को नारियल उत्पादक देशों के अंतर सरकारी संगठन 'अंतर्राष्ट्रीय नारियल समुदाय (ICC)' की स्थापना को चिह्नित करने के लिए विश्व नारियल दिवस मनाया जाता है
• इस दिवस को पहली बार एशिया प्रशांत नारियल समुदाय ने 2 सितंबर 2009 को मनाया था
• थीम- Growing
Coconut for a Better Future and Life
5. किसानों के कल्याण के लिए रूरल बैकयार्ड पिगरी योजना' को किस राज्य सरकार ने शुरू किया है ?
Ans. मेघालय
• मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने रूरल बैकयार्ड पिगरी योजना शुरू की है
• इस योजना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसान विभिन्न पशुधन खेती गतिविधियों के माध्यम से एक स्थायी आजीविका अर्जित कर सकें
मेघालय -(Meghalaya)
• मेघालय की स्थापना - 21 जनवरी 1972
• मेघालय की राजधानी - शिलॉन्ग
• मेघालय के गवर्नर – सत्यपाल मलिक
• मेघालय के मुख्यमंत्री - कॉनरॉड संगमा (नेशनल पीपल्स पार्टी)
• मेघालय के मुख्य न्यायाधीश – संजीव बनर्जी
• मेघालय का 1 पड़ोसी राज्य - असम
• मेघालय का 1 पड़ोसी देश - बांग्लादेश
• मेघालय की लोकसभा सीट - 2, राज्यसभा सीट-1, विधानसभा सीट - 60
6. खगोलविदों ने पहली बार नासा के किस टेलीस्कोप का उपयोग पृथ्वी के सोलर सिस्टम के बाहर किसी ‘एक्सोप्लैनेट' की प्रत्यक्ष छवि लेने के लिए किया है ?
Ans. जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप
• पहली बार खगोलविदों ने पृथ्वी के सोलर सिस्टम के बाहर ग्रह की तस्वीर लेने के लिए दनिया के सबसे शक्तिशाली टेलेस्कोप 'जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप' का इस्तेमाल किया है इस टेलीस्कोप द्वारा ली गई एक्सोप्लैनेट की छवियाँ दूर की दुनिया के अध्ययन के लिए भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डालती है
एक्सोप्लैनेट के बारे में
• इसे HIP 65426
b कहा जाता है, यह एक्सोप्लेनेट रहने योग्य नहीं है
• यह बृहस्पति के द्रव्यमान का लगभग छह से आठ गुना है
• यह लगभग 15 से 20 मिलियन वर्ष पुराना है
• यह अपने मेज़बान तारे से लगभग 100 गुना दूर है
7. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों के लिए CAPF eAwas' वेब पोर्टल को किसने लॉन्च किया है ?
Ans. अमित शाह (केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री)
• इस पोर्टल की मदद से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस कर्मी केवल अपने बल में उपलब्ध आवास खोजने के बजाय अन्य बलों के पास उपलब्ध घर भी ढूंढ सकेंगे
• यह वेब पोर्टल CAPF और असम राइफल्स के पात्र कर्मियों को आवासीय क्वार्टरों के ऑनलाइन पंजीकरण और आवंटन को सक्षम बनाएगा
1) छात्रों की शिकायतों के समाधान के लिए ई-समाधान' नामक पोर्टल लॉन्च करने की घोषणा की है- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC)
2) भारत का पहला वन-स्टॉप-समाधान पोर्टल 'All
Things EV' किस बीमा कंपनी ने लॉन्च किया है- HDFC एर्गो जनरल इंश्योरेंस
3) मादक पदार्थों के तस्करों से जुड़ा भारत का पहला ‘NIDAAN' नामक पोर्टल किस संस्थान ने लॉन्च किया है- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)
4) आंगनबाडी की व्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 'एडॉप्ट ए आंगनवाड़ी' नामक पोर्टल को लॉन्च किया है- असम
5) क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए जन समर्थ पोर्टल' को किसने लॉन्च किया है- नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री)
8. रैनसमवेयर हमलों से निपटने के लिए भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने किस देश की साइबर सुरक्षा एजेंसी के सहयोग से साइबर सुरक्षा अभ्यास ‘सिनर्जी' का संचालन किया है ?
Ans. सिंगापुर
• यह अभ्यास परिदृश्य वास्तविक जीवन की साइबर घटनाओं से लिया गया था, जिसमें घरेलू स्तर की रैनसमवेयर की एक घटना जटिल होकर वैश्विक साइबर सुरक्षा संकट का रूप ले लेती है ।
• रैंसमवेयर क्या है- रैंसमवेयर एक मैलवेयर है, जिसमें एक प्रकार का दुर्भावनापूर्ण फिरौती मांगने वाला सॉफ़्टवेयर है, इसे इस तरह से बनाया जाता है कि वह किसी भी कंप्यूटर सिस्टम के सभी फाइलों को इनक्रिप्ट कर दे
• थीम- Building
Network Resiliency to counter Ransomware
सिंगापुर -(Singapore)
• सिंगापुर एशिया महाद्वीप में स्थित है.
• सिंगापुर की राजधानी - सिंगापुर सिटी
• सिंगापुर की Currency -
सिंगापुर डॉलर
• सिंगापुर के राष्ट्रपति - हलीमा याकूब
• सिंगापुर के प्रधानमंत्री - ली सीन लुंग ।
9. 'राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB)' द्वारा जारी क्राइम इन इंडिया हुई?
Ans. उत्तर प्रदेश
• राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में यातायात संबंधी दुर्घटनाओं में 1,55,622 लोगों की जान गई है, जिसमें उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 24,711 लोगों की मौत हुई है
• इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 के दौरान दो पहिया से सबसे अधिक जानलेवा सड़क हादसे हुए और कुल 69,240 मौत दर्ज की गई है, दोपहिया वाहन से सबसे अधिक हादसे तमिलनाडु में हुए, जहां पर 8,259 लोगों की जान गई है राज्य राजमार्ग पर सबसे अधिक 18,560 हादसे तमिलनाडु में दर्ज किए गए. वहीं, राज्य राजमार्ग पर मौतों के मामले में उत्तर प्रदेश का सबसे खराब रिकॉर्ड रहा जहां पर 5,891 लोगों की जान गई है
10. 'Indian Banking in Retrospect- 75 years of
Independence' नामक पुस्तक को किसने लिखा है ?
A.आशुतोष राराविकर
1) India's Economy From Nehru To Modi: A Brief
History पुलाप्रे बालकृष्णन
2) Rusty Skies and Golden Winds- सान्निध्य शर्मा
3) Lion of the Skies: Hardit Singh Malik, the
Royal Air Force and the First World War- स्टीफन बार्कर
4) Journey of a Nation: 75 Years of Indian
Economy: Re emerge, Reinvest, Re-engage-संजय बारु
5) Humane: How the United States Abandoned
Peace and Reinvented War- सैमुअल मोयन
11. '5वां राष्ट्रीय पोषण माह 2022' कब से कब तक मनाया जा रहा है ?
Ans. 01 सितंबर से 30 सितंबर तक
• महिला और बाल विकास मंत्रालय 5वें राष्ट्रीय पोषण माह 2022 का आयोजन कर रहा है, यह अभियान 01 सितम्बर से शुरू होकर 30 सितम्बर तक चलेगा
उद्देश्य- पोषण अभियान 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पोषण संबंधी सुधार के लिए भारत सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है
• थीम- Mahila
aur Swasthya and Bacha aur Shiksha
12. 'विश्व जूनियर तैराकी चैंपियनशिप 2022' के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी है ?
Ans. अपेक्षा फर्नांडीस
• अपेक्षा फर्नांडीस महिलाओं की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के फाइनल में आठवें स्थान पर रही है
• आयोजन स्थल-लीमा (पेरू)

0 Comments