21 अगस्त 2022 करेंट अफेयर्स
(Daily Current
Affairs)
1. 'नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर
एंड डेवलपमेंट (NaBFID)' के नए प्रबंध निदेशक (MD) कौन बने है ?
Ans.राजकिरण राय
•
NaBFID- National Bank for Financing
Infrastructure and Development
•
स्थापना- 2021
•
मुख्यालय- मुंबई
2. भारत में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के सभी क्षेत्रों
को सक्षम और सशक्त बनाने के लिए 'मंथन मंच' का शुभारंभ किसने किया है ?
Ans.भारतीय प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय
3. 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस 2022' कब मनाया
गया है ?
Ans.14 अगस्त
• यह दिवस वर्ष 1947 में भारत पाकिस्तान विभाजन के दौरान प्रभावित लोगों के कष्टों को याद करने के लिए मनाया जाता है
20 अगस्त 2022 करेंट अफेयर्स
4. 'पहला महिला क्रिकेट IPL' किस वर्ष आयोजित किया
जाएगा?
Ans.2023
5. 'स्वतंत्रता दिवस 2022' के अवसर पर कितने पुलिस
कर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है ?
Ans.1082
•
जिसमें वीरता के लिए 347 पुलिस पदक, विशिष्ट
सेवा के लिए 87 राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए 648 पुलिस पदक प्रदान
किए गए है इसमें से सबसे ज्यादा 109 वीरता पदक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को
मिले है
6. केंद्र सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)'
के केंद्रीय बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया है ?
Ans. उपयुक्त सभी (A.सतीश काशीनाथ मराठे
B.रेवती अय्यर C.सचिन चतुर्वेदी D.स्वामीनाथन गुरुमूर्ति) RBI - Reserve
Bank of India
• स्थापना- 1 अप्रैल 1935
• मुख्यालय – मुंबई (महाराष्ट्र)
• गवर्नर – शक्तिकांत दास
7. किस क्रिकेटर को पाकिस्तान के तीसरे सबसे सर्वोच्च
नागरिक सम्मान 'सितारा-ए-इम्तियाज 2022' से सम्मानित किया जाएगा ?
Ans.बाबर आजम (पाकिस्तान


0 Comments