27 अगस्त 2022 करेंट अफेयर्स
(Daily Current Affairs)



1. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO)' के नए अध्यक्ष कौन बने

Ans. समीर वी कामत

समीर वी कामत रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO)' के नए अध्यक्ष बने है, इन्होंने 'G सतीश रेड्डी' का स्थान लिया है

DRDO- Defence Research and Development Organisation

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन

स्थापना - 1958

मुख्यालयनई दिल्ली

सिंधु नेत्र उपग्रह को किसने विकसित किया है- DRDO

1) राष्ट्रीय प्रतिरक्षा विज्ञान संस्थान (NII)' के नए निदेशक- देबाशीष मोहंती

2) राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के नए महानिरीक्षक- प्रवीण छाबड़ा

3) भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश कौन बनेंगे- धनंजय यशवंत चंद्रचूड़

4) खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC)' के नए अध्यक्ष- मनोज कुमार

5) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज' के नए MD & CEO- आशीष कुमार चौहान

 

2. किस हिंदी लेखक को उनके नाटक महाबली के लिए 31वें व्यास सम्मान 2021' से सम्मानित किया गया है ?

Ans. असगर वजाहत

असगर वजाहत को 31वें व्यास सम्मान 2021' से सम्मानित किया गया है, 'नाटक महाबली' मुगल सम्राट अकबर और कवि तुलसीदास पर केंद्रित है व्यास सम्मान KK बिड़ला फाउंडेशन द्वारा पिछले 10 वर्षों के दौरान भारतीय नागरिक द्वारा हिंदी में लिखित उत्कृष्ट साहित्यिक के लिए दिया जाता है

 

3. किस देश नेहाइड्रोजन ईंधन' से चलने वाली दुनिया की पहली रेल सेवा शुरू की है?

Ans. जर्मनी

जर्मनी में हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली रेल सेवा चालू हो गई है, दुनिया में यह पहली हरित रेल सेवा है, फ्रांस की कंपनी एल्सटॉम से मिली 14 ट्रेनों के साथ जर्मनी के शहर 'लोअर सैक्सनी' में यह सेवा शुरू की गई है हाइड्रोजन ट्रेनों के इस बेड़े पर करीब 9.3 करोड़ यूरो का खर्च आया है, इसकी मदद से हर साल 4,400 टन कार्बन डाइऑक्साइड को वातावरण में जाने से रोका जा सकेगा

जर्मनी (Germany)

जर्मनी यूरोप महाद्वीप में स्थित है

जर्मनी की राजधानी - बर्लिन

जर्मनी की Currency – यूरो

जर्मनी के राष्ट्रपति - फ्रैंक वाल्टर स्टिनमिअर

जर्मनी की सबसे लंबी नदी का क्या नाम है राइन नदी जर्मनी के संविधान से क्या क्या लिया गया है- आपातकाल के दौरान राष्ट्रपति के मौलिक अधिकार संबंधी शक्तियां, आपातकाल के समय मूल अधिकारों का परिर्वतन

जर्मनी की संसद का क्या नाम है- बुडसटैग

 

4. 'महिला समानता दिवस 2022 (Women's Equality Day 2022) कब मनाया गया है ?

Ans. 26 अगस्त

हर साल 26 अगस्त को महिला समानता दिवस' मनाया जाता है, इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनियाभर की महिलाओं को समान अधिकार देना है, ताकि समाज के साथ ही देश और विश्व के निर्माण में वो अपना अधिकतम योगदान दे सकें

• eft4- Celebrating Women's Right to Vote

1) राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस 2022- 29 जून, (थीम- 'Data for Sustainable Development)

2) अंतर्राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस 2022- (27 जून, थीम Resilience and Rebuilding: MSMEs for Sustainable Development)

3) अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस 2022-23 जून, (थीम- Together, For a Peaceful World)

4) विश्व वर्षावन दिवस 2022- 22 जून (थीम- The Time is Now)

5) विश्व शरणार्थी दिवस 2022- 20 जून, (थीम- Whoever, Whatever, Whenever, Everyone has the right to seek safety)

 

5. शरणार्थियों का स्वागत करने के लिए यूनेस्को शांति पुरस्कार 2022' किसने जीता है ?

Ans.एंजेला मर्केल (पूर्व जर्मन चांसलर जर्मनी की पूर्व चांसलर एंजेला मर्केल को शरणार्थियों का स्वागत करने के उनके प्रयासों के लिए यूनेस्को शांति पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है

इस पुरस्कार का नाम आइवरी कोस्ट के पूर्व राष्ट्रपति के नाम पर रखा गया है, आधिकारिक तौर पर इसेफेलिक्स हौफौएट-बोगेन-यूनेस्को शांति पुरस्कार' कहा जाता है

यूनेस्को शांति पुरस्कार- यह पुरस्कार 1989 से प्रत्येक वर्ष उन व्यक्तियों, संगठनों या संस्थानों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने शांति को बढ़ावा देने, शोध करने या दुनिया को सुरक्षित करने के लिए विशेष प्रयास किए है

 

6. केंद्र सरकार द्वारा उर्वरक की चोरी और कालाबाजारी रोकने केएक राष्ट्र एक उर्वरक योजना (One Nation One Fertiliser Scheme)' को पूरे भारत में कब से लागू किया जाएगा ?

Ans. 02 अक्टूबर 2022

एक राष्ट्र एक उर्वरक योजना के तहत, उर्वरक कंपनियों को अपने बैग के केवल एक तिहाई स्थान पर अपना नाम, ब्रांड, लोगो और अन्य प्रासंगिक उत्पाद जानकारी प्रदर्शित करने की अनुमति होगी, जबकि शेष दो-तिहाई स्थान पर 'भारत ब्रांड और PMBJP' का लोगो दिखाना अनिवार्य होगा इस योजना के अंतर्गत यूरिया, डाई- अमोनियम फॉस्फेट, म्यूरेट ऑफ पोटाश और NPK एक ही ब्रांड के नाम से उपलब्ध होंगे तथा उर्वरक की बोरियों पर दर्ज लोगो से स्पष्ट होगा की यह खाद केंद्रीय सब्सिडी वाली है


7. 'अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)' में भारत के नए कार्यकारी निदेशक कौन बने है?

Ans. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम

कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भारत के नए कार्यकारी निदेशक बने है, इन्होंने सुरजीत भल्ला का स्थान लिया है

IMF - International Monetary Fund

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

स्थापना - 27 दिसंबर 1945

मुख्यालय - वॉशिंगटन DC (USA)

सदस्य देश - 190

अध्यक्ष - क्रिस्टालिना जॉर्जीवा

 

8. संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी कार्यालय और विश्व बैंक के द्वारा जारी वैश्विक जनसंख्या अनुमानों के अनुसार किस देश ने दुनिया की सबसे कम प्रजनन दर का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है ?

Ans. दक्षिण कोरिया

दक्षिण कोरिया ने एक बार फिर दुनिया की सबसे कम प्रजनन दर के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, 2022 में जारी जनगणना आंकड़ों के अनुसार, 2021 में दक्षिण कोरिया की प्रजनन दर घटकर 0.81 रह गई है, जो एक साल पहले 0.84 थी

अमेरिका में प्रजनन दर 1.66 और जापान में 1.37 है, प्रजनन दर प्रजनन वर्ष के दौरान एक महिला से पैदा हुए बच्चों की औसत संख्या है

वहीं भारत में कुछ महीनों पहले जारी राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के पांचवें दौर की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कुल प्रजनन दर 2.2 से घटकर 2.0 हो गई है

रिपोर्ट में तीन सबसे कम प्रजनन दर वाले देश

1) दक्षिण कोरिया (0.8)

2) जापान (1.3)

3) स्पेन (1.4)

 

9. पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने A New India: Selected Writings 2014-19' नामक पुस्तक का विमोचन किया है, इस पुस्तक को किसने लिखा है ?

Ans. अरुण जेटली (पूर्व केंद्रीय मंत्री)

1) Lion of the Skies: Hardit Singh Malik, the Royal Air Force and the First World War- स्टीफन बार्कर

2) Lockdown Lyrics- संयुक्ता दास

3) Journey of a Nation: 75 Years of Indian Economy: Re emerge, Reinvest, Re-engage- संजय बारु

4) Dilip Kumar: In the Shadow of a Legend- फैसल फारूकी

5) The Life and Times of George Fernandes: Many Peaks of a Political Life- राहुल रामगुंडम

 

10. 'पहला खेलो इंडिया महिला जूडो टूर्नामेंट 2022' कहाँ आयोजित किया जाएगा?

Ans.  उपयुक्त सभी { A.गुवाहाटी (असम) B.त्रिशूर (केरल) C.देहरादून (उत्तराखंड) D.अहमदाबाद (गुजरात) }

• ‘पहला खेलो इंडिया महिला जूडो टूर्नामेंट 2022' के चार जोन में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पहला जोन असम के गुवाहाटी में शुरू किया जाएगा

यह एक खुला क्षेत्रीय स्तर का रैंकिंग टूर्नामेंट है, इस टूर्नामेंट में प्रतियोगी चार आयु वर्गों में हैं सब-जूनियर (12-15 वर्ष), कैडेट (15-17 वर्ष), जूनियर (15-20 वर्ष) और सीनियर (15+वर्ष) सभी चार जोनों में प्रतियोगिता के बाद, 20-23 अक्टूबर में नई दिल्ली के केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय दौर का आयोजन किया जाएगा

 

11. स्पोर्ट्स ट्रैवल कंपनी 'DreamSetGo' के पहले ब्रांड एंबेसेडर कौन बने?

Ans. सौरव गांगुली

 DreamSetGo ड्रीम स्पोर्ट्स का हिस्सा है, ड्रीम स्पोर्ट्स भारत की अग्रणी स्पोर्टस टेक्नोलॉजी कंपनी है, जिसके 140 मिलियन उपयोगकर्ता हैं, जिसमें ड्रीम 11, फैनकोड, ड्रीम कैपिटल शामिल है

ब्रांड एंबेसेडर   

1) कोल्ड ड्रिंक कंपनी 'Thums Up' के नए ब्रांड एम्बेसडर- शाहरुख खान

2) उत्तराखंड' के नए राज्य ब्रांड एंबेसडर- ऋषभ पंत

3) वॉच कंपनी ‘Noise' की नई ब्रांड एंबेसेडर - वाणी कपूर

4) गेमिंग प्लेटफॉर्म 'PokerBaazi.com' के नए ब्रांड एंबेसेडर-शाहिद कपूर

5) स्पोर्ट्स क्लोदिंग ब्रांड कंपनी 'PUMA' के नए ब्रांड एम्बेसडर- जॉर्ज रसेल

12. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेहोमी भाभा कैंसर अस्पताल' का उद्घाटन कहाँ किया है?

Ans. मोहाली (चंडीगढ़

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी नेपंजाब के मोहाली जिले के मुल्लांपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया है

होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र 300 बिस्तरों की सुविधा है और चुंबकीय जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है